तुर्किये और अजरबैजान के लिए टिकट बुकिंग में 60 फीसदी की कमी, बॉयकॉट का दिखने लगा असर

turkey-azerbaijan-tourism-suspend

नई दिल्ली : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को खुला समर्थन देने वाले तुर्किये और अजरबैजान का हुक्का-पानी बंद करना शुरू कर दिया है। जिन भारतीयों ने इन देशों की यात्रा के लिए बुक किए थे, उन्होंने अपने टिकट रद्द करने शुरू कर दिए हैं।

तुर्किये-अजरबैजान के लिए भारतीय यात्रियों में कम उत्साह : मेक माय ट्रिप के प्रवक्ता ने बताया कि बीते एक हफ्ते में भारतीय यात्रियो ने इन देशों के लिए काफी कम उत्साह दिखाया है। अजरबैजान और तुर्किये के लिए बुकिंग में 60 फीसदी की कमी आई है, जबकि इसी अवधि के दौरान टिकट के रद्द होने में 250 फीसदी उछाल आया है।

प्रवक्ता ने कहा, अपने देश के साथ एकजुटता और अपने सशस्त्र बलों के प्रति गहरे सम्मान के कारण हम इस भावना का मजबूती से समर्थन करते हैं और सभी को अजरबैजान और तुर्किये की सभी गैर-जरूरी यात्रा न करने सलाह देते हैं। हमने अपने प्लेटफॉर्म पर इन दोनों गंतव्यों पर पर्यटकों को जाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले सभी विज्ञापन और ऑफर पहले ही बंद कर दिए हैं।

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पूर्व अध्यक्ष ज्योति मयाल ने कहा, भारत से तुर्किये और अजरबैजान के लिए की गई 50 फीसदी बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। हमने पर्यटन के क्षेत्र में इन दोनों देशों को बहुत समर्थन दिया है। अब समय आ गया है कि हम यह दिखाएं कि भारत को लेकर उनके व्यवहार से हम नाराज हैं। हम इन देशों की यात्रा को समर्थन नहीं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *