राजस्थान : होटल गणेश में हो रही थी रेव-मुजरा पार्टी, 5000 एंट्री फीस-गुजरात से आए लोग; सभी गिरफ्तार

Udaipur-Party-Arrested-Rajasthan

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर पुलिस ने वेश्यावृत्ति करने वाले गैंग का खुलासा किया है। उदयपुर के कौडियात स्थित होटल गणेश में रेव और मुजरा पार्टी चल रही थी। जहां पुलिस की टीम ने दबिश देकर वहां से 40 लड़‌कों और 11 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल मलिक और दलाल को भी गिरफ्तार किया है। होटल से भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है।

गिरफ्तार लोगों में ज्यादातर गुजराती लोग : आरोपियों में अधिकांश गुजराती हैं। वे इस पार्टी के लिए ही उदयपुर आए हुए थे। पुलिस को इस पार्टी पर दबिश के लिए एक बस को लेकर जाना पड़ा था। जहां से सभी आरोपियों गिरफ्तार किया गया।

प्रति व्यक्ति से लिए गए 5 हजार रुपये : एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सूचना मिली कि नाई थाना क्षेत्र में कोडियात रोड पर गणेश होटल में विश्वजीत सोलंकी नाम के आयोजक द्वारा लड़कियां मंगवाकर उनसे वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। इस पार्टी में शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति से 5 हजार रुपए लिए जा रहे हैं।

बस में भरकर गुजरात से आए लोग : पुलिस अधिकारी गोयल ने कहा कि इस सूचना की पुष्टि के लिए हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, प्रकाश, कांस्टेबल अजयराज से कराया तो पता चला कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति से 5 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। इस पार्टी में शामिल होने के लिए गुजरात से बस भरकर लोग पहुंच चुके हैं। लोकल ग्राहक भी इस पार्टी में शामिल होंगे।

5 हजार देने पर कोई भी हो जाए पार्टी में शामिल : 5 हजार रूपये जमा करवाकर कोई भी ग्राहक इस पार्टी में शामिल हो सकता है। जिस पर हैड कांस्टेबल को ग्राहक के रूप में भेजा, जहां पर देखा ही वहां पर मुजरा हो रहा है। मुजरे में लड़कियां नाच रही हैं, जिन पर नोट उड़ाए जा रहे हैं।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस कर रही पूछताछ : इस सूचना की पुष्टि होने पर डिप्टी सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर होटल गणेश पर रेड कर 40 पुरुष व 11 लड़कियों को गिरफ्तार किया। इन सभी गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *