उज्जैन : उज्जैन में एक युवती सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के जाल में फंस गई, जहां शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने इस मामले में रेलवे विभाग के इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ संबंध बनाए.
मामला उज्जैन के महिला थाना पुलिस ने दर्ज किया है. थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि आरोपी अभिषेक, जो मछामन कॉलोनी का निवासी है, उसने फेसबुक के जरिए युवती से संपर्क बढ़ाया. पहले दोनों की बातचीत हुई, फिर मोबाइल नंबर लिया गया. इसके बाद आरोपी ने शादी का वादा कर पीड़िता का शोषण किया.
शादी से मुकरा आरोपी : जब पीड़िता ने शादी की बात कही, तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया. युवती ने इस धोखे की शिकायत महिला थाना पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच के बाद अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सिर्फ धोखा नहीं बल्कि विश्वासघात की एक गंभीर मिसाल है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
मक्सी में तैनात था आरोपी : पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रेलवे विभाग में इंजीनियर है और उसकी पोस्टिंग शाजापुर जिले के मक्सी में थी. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिससे कई अहम जानकारियां मिली हैं. फोन में ऐसे सबूत मिले हैं जो मामले की पुष्टि करती है और आरोपी के झूठ को बेनकाब करती है.
युवतियों को सतर्क रहने की जरूरत : यह मामला एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती करने के खतरों को उजागर करता है. पुलिस ने युवतियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अजनबी से बात करते समय सतर्क रहें और जल्दबाजी में कोई भी बड़ा निर्णय न लें. पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में तुरंत कानूनी कार्रवाई करें ताकि अपराधियों को समय पर सजा मिल सके और अन्य लोग सतर्क रहें.