UK : दिग्गज गायक ओजी ऑस्बॉर्न का 76 वर्ष की उम्र में निधन, परिवार ने की पुष्टि

UK-Singer-Death-Ozzy

नई दिल्ली : दिग्गज गायक ओजी ऑस्बॉर्न नहीं रहे। 76 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। ‘प्रिंस ऑफ डार्कनेस’ ओजी के साल 2019 में पार्किंसन रोग से पीड़ित होने का पता चला था। हालांकि, सिंगर के परिवार ने उनके निधन की वजह का खुलासा नहीं किया है।

‘प्रिंस ऑफ डार्कनेस’ उपनाम अपनाया : ब्रिटिश हेवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के प्रमुख गायक जॉन माइकल ‘ओजी ऑस्बॉर्न लोकप्रिय सिंगर और गीतकार थे। उनका जन्म 3 दिसंबर 1948 को मार्सटन ग्रीन, यूनाइटेड किंगडम में हुआ। 1970 के दशक में हेवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के प्रमुख सिंगर के रूप में उन्हें लोकप्रियता मिली और इस दौरान उन्होंने ‘प्रिंस ऑफ डार्कनेस’ उपनाम मिला।

परिवार ने की निधन की पुष्टि : वैरायटी के अनुसार, पार्किंसंस रोग से वर्षों तक संघर्ष करने के बाद गायक ने मंगलवार 22 जुलाई को अंतिम सांस ली। टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, ओजी के निधन की खबर की पुष्टि उनके परिवार ने एक बयान के जरिए की। बयान में कहा गया, ‘यह शब्दों से परे एक दुःखद समाचार है कि हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय ओजी ऑस्बॉर्न का आज सुबह निधन हो गया। वह अपने परिवार के साथ थे। प्यार से घिरे हुए थे। हम सभी से इस समय हमारे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं’।

कुछ दिनों पहले किया था आखिरी बार परफॉर्म : ओजी ने दो सप्ताह पहले ही रॉक बैंड ब्लैक सब्बाथ के आखिरी संगीत समारोह में प्रस्तुति दी थी, जिसका नाम था ‘बैक टू द बिगिनिंग’। यह कॉन्सर्ट उनके और बैंड के गृहनगर बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। इसमें कई और दिग्गज कलाकारों ने भी परफॉर्म किया था। बता दें कि दो साल तक बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं के बाद जनवरी 2020 में ओजी ऑस्बॉर्न ने ऐलान किया कि उन्हें पार्किंसंस रोग हो गया है। फरवरी 2023 में, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि वे 2018 में हुई एक दुर्घटना में लगी रीढ़ की हड्डी की चोटों का हवाला देते हुए टूर से संन्यास ले रहे हैं। ओजी का जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *