दिल्ली : तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबियत, एम्स में कराया गया भर्ती

underworld-don-chota-rajan

नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. छोटा राजन की सर्जरी के कारण उसे भर्ती कराया गया है. अस्पताल में जिस वार्ड में राजन एडमिट है, वहां दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा है. डॉक्टरों की माने तो यहां उसकी नाक की माइनर सर्जरी की जाएगी.

अभी उसका ऑपरेशन नहीं हुआ है, ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की सलाह ली जाएगी. जिसके बाद उसे तिहाड़ ले जाया जाएगा. राजन पर कई मामले दर्ज हैं. छोटा राजन को साल 2001 में होटल व्यवसायी के मर्डर के मामले में उम्र कैद की सजा हुई थी. जिसके बाद से ही वो तिहाड़ जेल में बंद है.

गैंगस्टर छोटा राजन के कई दुश्मन हैं, जिसके कारण अस्पताल में उसकी सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त है. किसी को भी उससे मिलने की अनुमति नहीं है. केवल डॉक्टर ही उससे इलाज संबंधित बातचीत कर सकते हैं. पुलिस के जवान वार्ड में अंदर बाहर दोनों जगह तैनात हैं.

इंडोनेशिया से हुआ था गिरफ्तार : छोटा राजन को सब लोग इसी नाम से जानते हैं. जबकि उसका असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है. राजन को साल 2015 में में इंडोनेशियाई पुलिस ने बाली से भारत प्रत्यर्पित किए जाने से पहले गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले गैंगस्टर ने लगभग तीन दशक तक फरार था. राजन एक समय पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ था.

जमानत मिलने के बाद भी नहीं आ सका जेल से बाहर : छोटा राजन पर जबरन वसूली, हत्या, तस्करी और मादक पदार्थों के कई केस दर्ज हैं. उसपर अलग-अलग 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. यही कारण है कि उसका जेल से बाहर आना मुमकिन नही है.

हालांकि,पिछले साल बंबई हाई कोर्ट ने उसकी उम्रकैद की सजा को निलंबित कर दिया और उसे जमानत पर रिहा कर दिया. इसके बावजूद, छोटा राजन अन्य कई अपराधों के मामलों में अभी भी जेल में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *