यूपी : बेल्जियम की राजकुमारी आयंगी बिजनौर, साथ में होंगे 70 विदेशी; सुरक्षा व्यवस्था के लिए खाका तैयार

UP-Bijnor-Belijium-Princess

बिजनौर : राजकुमारी एस्ट्रिड की अगुवाई में बेल्जियम के करीब 70 लोगों का डेलीगेशन रविवार को बिजनौर चांदपुर मार्ग स्थित एग्रीस्टो मासा कंपनी की फैक्टरी में पहुंचेगा। कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। गैर जनपदों से भी पुलिस फोर्स की डिमांड की गई है।

डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एएसपी देहात राम अर्ज समेत अफसरों के अमले ने एग्रीस्टो फैक्टरी का दौरा किया। सुरक्षा इंतजामों और चल रही तैयारियों पर कंपनी के अधिकारियों से बिन्दुवार चर्चा की। बताया गया कि फैक्टरी परिसर में ही तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। दो हेलीकॉप्टर से बेल्जियम की राजकुमारी और उनका अमला आएगा, जिसमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं विदेशी व्यापार एवं अन्य खास मेहमान रहेंगे। दो हेलीकॉप्टर के अलावा बाकी विदेशी बस से कंपनी में पहुंचेंगे। कुल मिलाकर करीब 70 विदेशी आएंगे।

उधर सीएम योगी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। इस वीवीआईपी कार्यक्रम के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाना है। एएसपी सिटी ने बताया कि छह एएसपी, 15 सीओ, 25 निरीक्षक, 150 दरोगा और करीब 550 सिपाही तैनात किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कंपनी में काम करने वालों का भी सत्यापन कराया गया है।

ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट : वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर बिजनौर-चांदपुर वाया गंज मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। भारी वाहनों को चांदपुर से अम्हेड़ा या चांदपुर से नूरपुर की ओर से निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *