यूपी : मौलाना छांगुर के करोड़ों की संपत्ति का पर्दाफाश, सामने आया जमीन-मकान और कमर्शियल प्रॉपर्टी

UP-Chhangur-Jihadi-Property

बलरामपुर : ED की जांच में जिहादी मौलाना छांगुर और उसके परिवार की बेनामी अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है। पूरे जिले में मौलाना के चमत्कारों के चर्चे तो पहले से थे, लेकिन अब उसकी करोड़ों की संपत्ति देखकर अफसरों के भी होश उड़ गए हैं। खेत, मकान, दुकान और प्लॉट हर तरह की संपत्ति उसके और उसके नजदीकी लोगों के नाम पर हैं। जांच के दस्तावेजों के मुताबिक जिहादी मौलाना छांगुर और उसके परिवार ने बलरामपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में जमीन, मकान और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। कुल मिलाकर इन संपत्तियों की कीमत करीब 10.11 करोड़ रुपये आंकी गई है।

जिहादी मौलाना छांगुर की अकूत संपत्ति की पूरी लिस्ट-

  1. चांद औलिया, मधुपुर (3 बीघा कृषि भूमि) खरीदार : नवीन रोहरा, कीमत : ₹65 लाख (2021 में खरीदी गई)
  2. मौजा सुभाष नगर, उतरौला (9000 स्क्वायर फीट मकान), खरीदार : नीतू रोहरा, कीमत: ₹64 लाख (2021)
  3. मधुपुर, उतरौला (5 बीघा कृषि भूमि), खरीदार : नीतू रोहरा, कीमत: ₹1.25 करोड़ (2020)
  4. ललगंज, उतरौला (1250 स्क्वायर फीट प्लॉट), खरीदार : नीतू रोहरा, कीमत: ₹1.15 करोड़ (2021)
  5. मधुपुर (3 बीघा कृषि भूमि), खरीदार : नवीन रोहरा, कीमत: ₹42 लाख (2021)
  6. मधुपुर में एक बड़ा मकान (5400 स्क्वायर फीट), बाजार मूल्य: लगभग ₹1.4 करोड़
  7. ताजुद्दीन आसवी बुटीक, मोहल्ला सुभाष नगर, उतरौला, कमर्शियल दुकान, बाजार मूल्य: लगभग ₹1 करोड़
  8. धुसवा टैक्सी स्टैंड के पास, लालगंज रोड पर दुकान (2400 स्क्वायर फीट), बाजार मूल्य: लगभग ₹1.2 करोड़
  9. नवीन रोहरा का निजी मकान, मधुपुर, बाजार मूल्य: लगभग ₹2 करोड़
  10. मौलाना छांगुर का मकान, रेहा माफी, उतरौला (3000 स्क्वायर फीट), बाजार मूल्य: लगभग ₹40 लाख

इन तमाम संपत्तियों को मिलाकर मौलाना के पास करीब 10.11 करोड़ रुपये की संपत्ति मौजूद है। दिलचस्प बात ये है कि ज्यादातर संपत्तियां 2020 और 2021 में खरीदी गई हैं, यानी उस वक्त जब मौलाना का प्रभाव और नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा था। जांच एजेंसियों को शक है कि इस संपत्ति के पीछे विदेशी फंडिंग और फर्जीवाड़े की कहानी छिपी है।

जल्द अटैच होगी प्रॉपर्टी : ED ने जिहादी मौलाना छांगुर से संबंधित प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट सीज कर लिए है। जल्दी ये सभी प्रॉपर्टी अटैच होंगी। इन संपत्तियों में मौलाना का घर शामिल है। बाबा के बेटे का घर शामिल है। मौलाना के राजदार नवीन और नीतू की प्रॉपर्टी भी शामिल है। करीब 40 करोड़ की प्रॉपर्टी है, जो सीज की गई है। अभी ED का सर्च ऑपरेशन यूपी और मुंबई में जारी है। फिलहाल गुरुवार को किए गए सर्च ऑपरेशन में ईडी ने जिहादी मौलाना छांगुर उसके सहयोगियों के प्रॉपर्टी के काफी डाक्यूमेंट्र बरामद किए है।

विदेशी फंडिंग का मिला लिंक : वहीं जिहादी मौलाना छांगुर के धर्मांतरण रैकेट पर ईडी की टीम ने बड़ा खुलासा किया है। ED की टीम ने 14 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें जिहादी मौलाना छांगुर के राजदार नवीन के करीबी शहजाद शेख के मोबाइल फोन से मिला ED को एक बड़ा सुराग मिला है। शहजाद शेख के मोबाइल फोन से ED को क्रोएशिया की करेंसी कुना का एक फोटो मिला है। इससे यह जाहिर होता है कि कैसे विदेशों तक धर्मांतरण का रैकेट काम कर रहा था। ईडी को शक है कि धर्मांतरण रैकेट में फॉरेन करेंसी का भी इस्तेमाल हुआ है। फिलहाल ED मोबाइल फोन का डाटा खंगालने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *