पिलखुवा : यूपी के हापुड़ स्थित पिलखुवा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा नई आबादी में एक परिवार द्वारा बकरे की अचानक मौत के बाद उसे दफनाया गया। लेकिन कुछ घुमंतू जाति के लोगों ने निकालकर पकाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
पुलिस के अनुसार सद्दीकपुरा नई आबादी में मेहराज के घर पल रहे बकरे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने बकरे को परतापुर रोड फाटक के पास दफनाया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पास ही रहने वाले घूमंतु जाति के कुछ लोग बकरे को निकालकर पका कर खाने की कोशिश कर रहे थे।
जिसकी जानकारी मौके से निकल रहे मोहल्ले के युवकों ने परिजनों को दी। इसके बाद मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इनका आरोप था कि इन लोगों ने ही किसी प्रकार से बकरे की हत्या की है और अब उसे पकाकर खाने का प्रयास कर रहे थे।
112 नंबर पर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। सीओ अनीता चौहान कहना है कि अभी तक मामले का संज्ञान उनके पास नहीं आया है। मामले की जानकारी कराई जाएगी।