मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद स्थित बिलारी हाईवे पर स्थित गांधी पार्क परिसर में बुधवार देर रात कांवड़ियों की सेवा के लिए आयोजित भंडारे में बहजोई निवासी मोहम्मद फैज कपिल बनकर पहुंच गया। उसकी गतिविधियों पर शक होने पर भंडारा कमेटी सदस्यों ने पूछताछ की तब मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी फैज के खिलाफ जानबूझकर किसी और का रूप धारण करके धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हाथ पर गुदवा रखा था ओम का टैटू : भोले सेवा समिति बिलारी द्वारा प्रतिवर्ष सावन मास में नगर के गांधी पार्क में भंडारे का आयोजन किया जाता है। बुधवार शाम भी पूर्व की तरह भंडारे का आयोजन किया गया था। बुधवार देर रात लगभग आठ बजे भंडारे में पहुंचे लोगों ने प्रसाद लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पहुंचे एक युवक की गतिविधियों पर कमेटी के सदस्यों को शक हो गया। सदस्यों ने शक दूर करने के लिए जब युवक से उसका नाम पता पूछा तब वह अपना नाम कपिल निवासी नया गांव बहजोई बताने लगा और अपने हाथ पर गुदवाया गया ओम का टैटू दिखाने लगा।
धमकी देने पर बताया सही नाम : कमेटी सदस्य जब युवक को थाने ले जाने की धमकी देने लगे तब उसने अपना नाम फैज बता दिया। कमेटी सदस्यों ने थाना बिलारी को सूचना देकर मौके पर पुलिस बुला ली और आरोपी युवक को भी पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार सुबह भोले सेवा समिति के सदस्यों लकी सिंह, गोल्डी सिंह, राजू सिंह, नीरज कुमार आदि निवासी मोहल्ला महाजनान बिलारी ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
भंडारे के प्रसाद को कर सकता था अपवित्र : तहरीर में कहा गया कि उनकी समिति द्वारा आयोजित भंडारे में पहुंचे युवक की गतिविधियों पर शक हो गया था। पहले उसने अपना नाम कपिल और बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर फैज बताया। समिति सदस्यों के अनुसार यदि वह समय रहते संदिग्ध युवक फैज को नहीं पकड़ते तब वह किसी तरह से भंडारे के प्रसाद को अपवित्र कर सकता था। थाना बिलारी प्रभारी ने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा पकड़े गए युवक फैज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक द्वारा बताए गए नाम पते की जांच के लिए पुलिस टीम भेजी गई है।
खाना खाकर हाथ न धोने पर फैज की गतिविधियों पर हुआ शक : भोले सेवा समिति बिलारी के सदस्यों ने बताया कि बुधवार देर रात जिस समय कुछ कांवड़िये गांधी पार्क में आयोजित भंडारे में पहुंचे तभी उनके साथ यह युवक भी पीछे से पहुंच गया। कांवड़िये जब आराम करने लगे तब युवक भी उन्हीं के अंदाज में आराम करने लगा। खाना खाने के बाद जब युवक ने अपने हाथ नहीं धोए उसके बाद शौच को जाकर लौटने के बाद बिना हाथ धोए जब वह कांवड़ियों के पास आकर बैठ गया तब उसकी गतिविधियों पर पूरा शक हो गया। समिति सदस्यों ने जब पूछा कि किस कांवड़ बेड़े में हो और किस कांवड़िये के परिचित हो तब वह सकपका गया। थाने में भेजने की धमकी देने और कड़ाई से पूछताछ करने पर स्वयं को कपिल बता रहे फैज ने असलियत बता दी।