गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रामगढ़ताल के किनारे सोमवार की शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कुशीनगर की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी को किसी दूसरी युवती के साथ देख लिया। पहली प्रेमिका का दावा है कि वह छह वर्षों से युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। दोनों युवतियों के बीच मौके पर हाथापाई भी हुई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया।
कुशीनगर की युवती ने बताया कि दूसरी युवती से बातचीत और फोटो देखकर उसे पहले से ही संदेह था। इसलिए वह एक हफ्ते से अपने प्रेमी का पीछा कर रही थी। सोमवार को दूसरी युवती के साथ देखकर वह सन्न रह गई। बताया जा रहा है कि यह देखने के बाद ही प्रेमिका ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। देखते ही देखते दोनों युवतियों में हाथापाई होने लगी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस के पहुंचते ही मौका पाकर युवक वहां से भाग निकला।
इसके बाद पुलिस दोनों युवतियों को लेकर थाने में पहुंची। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र लिया और युवक को भी बुलाया गया। लिव-इन में रह रही युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे धोखे में रखकर दूसरी युवती से संबंध बनाए हैं। जबकि दूसरी युवती का कहना था कि वह भी युवक के संपर्क में थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सभी पक्षों को मंगलवार को सुबह थाने में बुलाया गया है। उसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।