मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में मदरसे की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी मौलाना रिहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्रा मदरसे के छात्रावास में ही रहकर पढ़ाई कर रही है। सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी मौलाना को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया और मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए हैं।
डिलारी के गांव निवासी महिला ने डिलारी के ढकिया जट निवासी रिहान के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसमें महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी ढकिया जट स्थित मदरसे में पिछले चार माह से पढ़ रही है। छात्रा रात को मदरसे में बने छात्रावास में रहती है।
10 जुलाई 2025 को घर पहुंची छात्रा ने अपनी मां को बताया कि छह जुलाई 2025 की रात वह छात्रावास के कमरे में सो रही थी। रात करीब दो बजे कमरे में आरोपी मौलाना रिहान पहुंच गया। आरोपी उसे खींच कर अपने कमरे में ले जाने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने साथ अपने कमरे में ले गया। आरोपी ने छात्रा को अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाया और दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से पीड़िता अश्लील वीडियो भी बना लिया जिसके जरिए आरोपी ने छात्रा को चार दिन तक ब्लैकमेल किया।
आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो वह मदरसे में पढ़ने वाले उसके भाई और और परिवार के अन्य लोगों की हत्या कर देगा। बेटी की आपबीती सुनने के बाद मां ने आरोपी की शिकायत मदरसा प्रबंधन से की तो मामले में समझौता कराने का दबाव बनाया गया है लेकिन मदरसा प्रबंधन ने आरोपी मौलाना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता की मां थाने पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उधर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए हैं।