लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ कैसरबाग के खंदारी बाजार में छह साल की बेटी साेना की हत्या करने वाली रोशनी को पुलिस ने उसके प्रेमी उदित के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक रविवार को सोना ने ब्लूटूथ स्पीकर को घर में कहीं छिपा दिया था। इसको लेकर रोशनी ने उसकी पिटाई कर दी थी। सोना रोते-राते सो गई थी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि सोना के सो जाने के बाद रोशनी ने प्रेमी उदित को फोन किया था। फोन पर उसने हुसैनगंज निवासी उदित से शराब और मीट लाने के लिए कहा था। उदित के पहुंचने पर दोनों ने पार्टी की थी। थोड़ी देर बाद सोना की नींद खुल गई। वह अपने कमरे से बाहर निकली तो उदित और रोशनी आपत्तिजनक हालत में थे।
पश्चिमी जोन के कैसरबाग थाने की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक सोना ने दोनों को ऐसी हालत में देखकर कहा था कि वह पापा को यह सब बताएगी। यह सुनकर दोनों आरोपी गुस्सा गए और शाहरुख को उनकी हरकतों का पता न चले, इसके लिए सोना की हत्या कर दी। इसके बाद भी दोनोें ने शव के बगल में संबंध बनाए। इस दौरान दोनों ने हत्या में शाहरुख को फंसाने की साजिश रची।
शव को ठिकाने लगाने के लिए कई जगह की रेकी : हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने सोमवार को कई जगह रेकी की। दोनों सबसे पहले सदर बाजार गए। इसके बाद इंदिरा डैम और फिर हनुमंत धाम पहुंचे। आरोपी नदी में सोना का शव फेंककर साक्ष्य मिटाना चाहते थे। हालांकि, पकड़े जाने के डर से वे ऐसा कर नहीं पाए। इसके बाद दोनों ने हुसैनगंज के एक होटल में कमरा बुक कराया और वहां पर पार्टी की। होटल में नशा करने के बाद दोनों ने पुलिस को फोन कर शाहरुख पर हत्या का इल्जाम लगाने का प्लान किया। सोमवार की रात में रोशनी घर पहुंची। इस बीच शव से बदबू आने लगी थी। रोशनी ने रात करीब तीन बजे पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज : इंस्पेक्टर ने बताया कि सर्विलांस की मदद से दोनों की लोकेशन निकलवाई गई तो वह हुसैनगंज के होटल की निकली। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। शक होने पर दोनों से अलग अलग पूछताछ की गई। उदित ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। उदित ने बताया कि उसने सोना का मुंह दबाया था, जबकि रोशनी उसके सीने पर चढ़ कर बैठ गई थी। थोड़ी ही देर में सोना ने दम तोड़ दिया था।