यूपी : संभल में युवतियां रील्स के नाम पर परोसती थीं अश्लीलता, दर्ज हुई FIR; 3 लड़की और एक युवक धराये

UP-Sambhal-REELS-Girls

संभल : यूपी के संभल स्थित असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कलां की युवतियां अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करने के मामले में हिरासत में ली गई हैं। इसमें तीन युवतियां और एक युवक शामिल है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

रविवार को असमोली थाने की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहित चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने अब हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इनके सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि आपत्तिजनक सामग्री और भी हो सकती है।

चौकी प्रभारी मोहित चौधरी ने रविवार को दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वह रविवार को गांव शाहबाजपुर कलां में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ एकत्र दिखाई दी। मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दो युवतियां अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अश्लील वीडियो और रील्स शेयर करती हैं।

उन वीडियो और रील्स को सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर भी शेयर करती हैं। इसका असर गांव के बच्चे पर बुरा पड़ रहा है। महिलाएं भी अपमानित महसूस करती हैं। ग्रामीणों ने कई वीडियो भी चौकी प्रभारी को उपलब्ध कराईं। इसी विरोध को देखते हुए चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर आईडी के नाम व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

रविवार की रात से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। सोमवार को तीन युवतियां और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *