वाराणसी : छांगुर बाबा जैसा केस भी बनारस में सामने आया है जिसकी शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर नईम कादरी को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पीड़ित हिन्दू परिवार ने आपबीती सुनाते हुए कई खुलासे किए हैं। धर्मांतरण के इस प्रकरण के बाद अभी भी पीड़ित हिन्दू परिवार सदमे में है।
महिला ने लगाए डॉक्टर नईम कादरी पर गंभीर आरोप : पीड़ित महिला सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहती हैं। उसने बताया कि डॉक्टर नईम कादरी खुद को बाबा बताता था। मुझे कुछ समस्या थी और उसी के कारण करीब 10 साल पहले मैं इसके सम्पर्क में आई। उस वक्त नईम कादरी मेरा इलाज किया। वो जो दवा देता था उससे मुझे नींद आती थी। जब दवा का असर खत्म हो जाता तो लगता कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ है। इस बाबा के कारण मोहल्ले के लोग भी मुझे अपमानित करते थे।
लोग जब आपत्ति जताते तो वह घर बदलवा देता था। पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर नईम कादरी एक दिन मुझसे बोला कि मेरी गद्दी लगा दो मैं यहीं पूजा पाठ करूंगा। फिर वह लगातार मेरे घर आने लगा। यही नहीं जब मेरे पति घर पर नहीं होते तो भी आता जाता था। बहला फुसला कर मुझसे और मेरे पति से दूरी बनवा दिया और फिर कहने लगा कि आधार कार्ड पर बच्चों के नाम के आगे ‘खान’ टाइटिल लगवा दो। जब मैंने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दिया और बोला कि बेटी का निकाह कराओऔर बेटे का धर्मांतरण कराओ, नहीं तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।
बेटी का निकाह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी : वहीं इस पूरे प्रकरण पर पीड़िता के पति ने बताया कि डॉ. नईम कादरी की नई सड़क के शेख सलीम फाटक के पास डिस्पेंसरी है। वहां ये दिन में लोगों का इलाज करता है। रात में बाबा बनाकर झाड़फूंक करता है। पीड़िता के पति ने बताया कि कुछ परेशानियों के बीच इससे मुलाकात हुई और तब से वह हम लोगों को बहला-फुसला कर अपने मर्जी का काम कराता रहा।
हमें भड़का कर सभी रिश्तेदारों से दूरी बनवा दिया, मेरे पत्नी के इलाज के नाम पर कई बार मनमानी की। यही नहीं जब मैं घर पर नहीं रहता तो घर आकर सो जाता था। जब मना किया जाता तो धमकी देता। कुछ मत बताना नहीं तो मार दूंगा। 23 जुलाई को डॉ नईम कादरी घर में घुस आया और पत्नी से बोला कि बेटी का निकाह कराओ नहीं तो सबको काट कर फेंक दूंगा। यही नहीं 29 जुलाई को मेरे दुकान पर आया जहां मैं नौकरी करता हूं और कहा कि बेटी का निकाह कराओ नहीं तो गोली मार दूंगा।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया : वहीं इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद आज सुबह वाराणसी के श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल में आरोपी डॉ. नईम कादरी का मेडिकल कराया गया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, इस पूरे मामले पर चेतगंज सर्किल के एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि महिला ने पुलिस को सूचना दी कि शेख सलीम फाटक के रहने वाले आरोपी बाबा जो पहले से पीड़िता से सम्पर्क में था और उसने पीड़िता के बेटी का धर्मांतरण करा कर खुद निकाह करना चाहता था। बेटे का भी धर्मांतरण करा रहा था। ऐसा नहीं करने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।