VIRAL VIDEO : दूल्हा-दुल्हन की फायर गन के साथ एंट्री, हुआ धमाका और पगड़ी में लग गई आग

VideoViral-Bride-Blast-Fire-Gun

नई दिल्ली : जैसे ही शादियों का सीजन आता है, सोशल मीडिया पर शादी के रील्स और वीडियोज तेजी से वायरल होने लगते हैं। कई वीडियोज इमोशनल होते हैं तो कई इतने ज्यादा मनोरंजक होते हैं कि हम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। आजकल कई शादियों में दूल्हा-दुल्हन को कोल्ड फायर गन पकड़ाकर एंट्री करवाई जाती है। वे इन गनों को फायर करते हुए मंच की ओर बढ़ते हैं या किसी खास जगह पर खड़े होकर शोबाजी करते हैं। एक वायरल वीडियो में भी यही नजारा देखने को मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन एक कार की छत से बाहर निकलकर कोल्ड फायर गन चला रहे हैं। लेकिन अचानक दुल्हन के हाथ में मौजूद कोल्ड फायर गन फट जाती है।

दूल्हे की पगड़ी में लग जाती है आग : इस विस्फोट के कारण दूल्हे की पगड़ी में आग लग जाती है, लेकिन वह खुद इससे बेखबर नजर आता है और अब भी उसी तामझाम में व्यस्त रहता है। वहां मौजूद लोग जैसे ही आग को देखते हैं, तुरंत दौड़कर आग बुझाते हैं और स्थिति को काबू में लाते हैं।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस : यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “गजब नौटंकी रहती है आजकल की शादियों में।” दूसरे ने लिखा, “अब शादी का मतलब शादी नहीं, सिर्फ दिखावा है।” किसी ने इसे “खतरनाक” बताया, तो एक और कमेंट आया, “बच गए वरना हो जाता कल्याण।” यह पूरी घटना एक अहम सवाल उठाती है कि क्या हम सोशल मीडिया पर दिखने वाले ट्रेंड को बिना सोचे-समझे अपनाकर खुद को और दूसरों को खतरे में डाल रहे हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *