नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग बाइक चलाते हुए जा रहे हैं। उसमें सबसे आगे जो शख्स है वो बाइक पर स्टंट कर रहा है। वो बाइक की सीट पर खड़ा हो गया है और बाइक अपनी रफ्तार में चल रही है। अचानक उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो नीचे गिरने लगता है। किसी तरह से वो खुद को संभाल लेता है और गिरने से बच जाता है मगर उसके चक्कर में पीछे बाइक पर आ रहा दूसरा शख्स फंस जाता है। उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो अपने दोस्त के साथ नीचे गिर जाता है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे लोगों की वजह से बेवजह एक्सीडेंट होते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- करे कोई भरे कोई, इसे ही कहा गया है। तीसरे यूजर ने लिखा- यमदूत नया था निशाना चूक गया। चौथे यूजर ने लिखा- मुझे लगा आगे वाला गिरेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- मारा श्याम को लगी घनश्याम को।