नई दिल्ली : ऐसे लोगों की संख्या बहुत ही ज्यादा है जो जुगाड़ जैसी चीजों में विश्वास भी करते हैं और खुद एक से बढ़कर एक जुगाड़ भी खोज निकालते हैं। ऐसे लोगों से आप जब मिलेंगे और अपनी कोई परेशानी बताएंगे तो वो उसका ऐसा जुगाड़ बताएंगे जो आपको भी हैरान कर देगा। जितने लोग सोशल मीडिया पर हैं और वहां एक्टिव रहते हैं, उन्हें एक से बढ़कर एक जुगाड़ के बारे में पता होगा क्योंकि उसी प्लेटफॉर्म पर जुगाड़ के तमाम वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कभी-कभी तो कुछ ऐसा भी नजर आ जाता हो जो इंसान ने कभी सोचा तक नहीं होता है। अभी कुछ ऐसा ही नजर आया।
ऐसा जुगाड़ तो नहीं ही देखा होगा : एक शख्स ने एक ही छत वाले पंखे को दो जगह पर इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही खूब का जुगाड़ करवाया है। दरअसल उसने पीलर से लगते हुए एक रॉड लगवाया जो मूव कर सके। उसी रॉड के अंदर से पंखे की तार निकालते हुए उस पर एक पंखा भी फिट कर दिया। अब वो पंखा उस जुगाड़ की मदद से मूव हो सकता है। इस तरह उसने एक ही पंखे को दो जगह पर इस्तेमाल करने लायक बना दिया। वीडियो में नजर आता है कि वो कैसे पंखे को पहले घर के अंदर और फिर बाहर करके दिखाता है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @humble_farha_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘2 इन 1 जुगाड़ किया है इन जुगाड़ू भाई ने।’ वीडियो में लिखा है, ‘इस बंदे को वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत बढ़िया जुगाड़ है। दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा जुगाड़ है इसका। तीसरे यूजर ने लिखा- इसको इनाम दिया जाएगा।