वडोदरा : महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज हो चुका है। रविवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दीप्ति शर्मा की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 143 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर 144 रन बनाए और छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
WPL 2025 में गुजरात की पहली जीत : मौजूदा संस्करण में यह गुजरात जायंट्स की पहली जीत है जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने चार मैचों में पहली बार जीत का स्वाद चखा है। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने कहा कि अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करके बहुत खुशी हो रही है। इस दौरान उन्होंने लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा की भी सराहना की, जिन्होंने तीन विकेट लेकर यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। गार्डनर ने कहा- हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रिया मिश्रा जैसी खिलाड़ी ने अपने दूसरे डब्ल्यूपीएल मैच में ही 3 विकेट चटकाए, जो शानदार था।
गार्डनर की अर्धशतकीय पारी से जीती गुजरात की टीम : लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। टीम को पहला झटका बेथ मूनी के रूप में लगा जिन्हें हैरिस ने पहले ही ओवर में अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद सोफी एक्लेस्टोन ने दयालन हेमलता को बोल्ड किया। वह भी खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं। इसके बाद मोर्चा लाउरा और एश्ले गार्डनर ने संभाला, लेकिन एक्लेस्टोन ने लाउरा को भी लौटा दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई।
इसके बाद गार्डनर को हरलीन देओल का साथ मिला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन बनाए। यूपी के खिलाफ हरलीन ने 34 और डिएंड्रा डॉटिन ने 33 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने दो विकेट लिए जबकि ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा को एक-एक सफलता मिली।
22 पर दो विकेट गंवा चुकी यूपी को मिला उमा और दीप्ति का साथ : इस संस्करण में अपना पहला मैच खेल रही यूपी वॉरियर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम ने 22 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। डिएंड्रा डॉटिन ने किरन नवगिरे को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 15 रन बना सकीं। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने दिनेश वृंदा को आउट किया। वह महज छह रन बनाकर लौटीं। इसके बाद मोर्चा उमा छेत्री और दीप्ति शर्मा ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई, जिसे डॉटिन ने ही तोड़ा। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज उमा को प्रिया मिश्रा के हाथों कैच कराया। वह चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुईं।
प्रिया ने बरपाया कहर : इस मुकाबले में प्रिया मिश्रा ने कहर बरपाया। गुजरात की इस गेंदबाज ने कुल तीन विकेट चटकाए। उन्होंने पारी के 11वें ओवर में दो विकेट लेकर टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया। इसके बाद लेग स्पिनर ने विपक्षी टीम की कप्तान दीप्ति को भी एश्ले गार्डनर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। 27 वर्षीय बल्लेबाज 27 गेंदों में 39 रन बनाने में कामयाब हुईं। उनके अलावा ग्रेस हैरिस ने चार, श्वेता सेहरावत ने 16, सोफी एक्लेस्टोन ने दो, साइमा ठाकोर ने 15 रन बनाए।प्रिया के अलावा गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन और एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, काशवी गौतम को एक विकेट मिला।
यूपी वारियर्स : वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, किरण नवगिरे, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, श्वेता सहरावत, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़।
गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर), लाउरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम।