हरियाणा : ISI के संपर्क में थी यूट्यूबर ज्योति, पाकिस्तान के लिए करती थी जासूसी; पुलिस ने किया गिरफ्तार

youtuber-jyoti-malhotra-arrest

नई दिल्ली : हरियाणा के हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को जासूसी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्योति पर आरोप है कि उसने भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना से जुड़ी कई गुप्त जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं. पूछताछ में ज्योति ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से भी संपर्क में थी. ऐसे में आईये जानते हैं कि आखिर कौन है ज्योति मल्होत्रा.

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है. उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वो एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर उसको 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है. उसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विथ जो’ है. लोगों के बीच वो काफी लोकप्रिय है. सोसल मीडिया पर उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि ज्योति को घूमने फिरने का काफी शौक था. वो देश विदेश की यात्राएं कर चुकी है. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

पिछले साल ज्योति ने किया था पाकिस्तान का दौरा : पिछले साल ज्योति ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान वो पाक न हाईकमीशन भी गई थी, जहां उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.इंस्टाग्राम पर उसने खुद इस बात की जानकारी दी थी. कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए उसने बताया था कि पाकिस्तान हाईकोर्ट में @navankurchaudhary से मुलाकात हुई, देसी अंदाज में यात्रियों से बातचीत साझा करके खुशी हुई क्योंकि हम दोनों हरियाणवी हैं. व्लॉग आज ही यूट्यूब पर अपलोड कर रही हूं. @jaanmahal_video पाजी से तो काफी पहले से जुड़े हुए हैं, हम सिख तीर्थयात्री के रूप में एक साथ पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं, उनसे मिलना वाकई अद्भुत था.

पाक में मौजूद 5000 साल पुराने मंदिर के किए दर्शन : इसके साथ ही ज्योति ने पाकिस्तान में स्थित 5000 साल पुराने मंदिर के भी दर्शन किए थे. उसने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 5000 साल पुराने इतिहास वाले सबसे बड़े हिंदू मंदिर में भारतीय लड़की…आंसुओं के इस पवित्र तालाब में स्नान करें और आपके पाप धुल जाएंगे! कटास राज के अंदर इस तालाब के बारे में हिंदुओं की यही मान्यता है. इस वीडियो ने मंदिर की झलकियां और उसके आसपास के नजारे को दिखाया. वीडियो में ज्योति पूजा अर्चना करते दिखाई दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *