हापुड़ : यूपी के हापुड़ स्थित पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति शुक्रवार दोपहर हाईवे किनारे स्थित एक रेस्तरां में अपनी प्रेमिका के साथ दाल मखनी खा रहा था। तभी उसकी पत्नी अचानक यहां पहुंच गई। महिला पहले से ही उसका पीछा कर रही थी।
प्रेमिका के साथ दाल मखनी खा रहे पति के सामने अचानक पत्नी पहुंच गई। पत्नी बोली घर पर तो सब्जी में नमक कम बताता है और यहां दाल मखनी का मजा ले रहा है। पत्नी को देख पति तो रफूचक्कर हो गया, लेकिन प्रेमिका को महिला और उसके परिजनों ने पकड़कर जमकर पीटा। बीच सड़क पर हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पति पत्नी माता मोहल्ले व प्रेमिका भोजपुर की रहने वाली बताई जा रही है।
इसके बाद महिला ने उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। सड़क पर हंगामा होने की सूचना लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि वह पिछले दो महीने ये इस पति की प्रेमिका को उससे दूर रहने के लिए समझा रही है, लेकिन उसने उसका घर बर्बाद कर दिया है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की जा रही है।