यूपी : धर्मांतरण के आरोपी छांगुर का सरकारी भूमि पर बना आलीशान घर ध्वस्त होगा

yupi-house

बलरामपुर : हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की उतरौला के मधपुर स्थित आलीशान कोठी का निर्माण अवैध रूप से हुआ है। तहसीलदार उतरौला ने सोमवार को बेदखली के दो नोटिस जारी कर निर्माण को सात दिनों में हटाने की चेतावनी दी है। एक नोटिस 17 मई और दूसरा 26 मई को जारी हुआ है।

तहसीलदार एसपी प्रजापति ने सोमवार को बताया कि जिस तिथि में बेदखली की गई है, उसी तिथि का नोटिस चस्पा किया गया है। पूर्व में भी कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन किसी ने गेट ही नहीं खोला। इसलिए पूर्व में जारी नोटिस को चस्पा किया गया है। 
राजस्व टीम की रिपोर्ट के अनुसार नीतू रोहरा के नाम से मधपुर में गाटा संख्या 337/370 पर मकान बनाया गया है। निर्माण जिस जमीन पर हुआ है वह बंजर भूमि है, जिसका आवंटन किसी को नहीं हुआ है। निर्माण वैध नहीं है। जमीन भी आवासीय उपयोग के लिए स्वीकृत नहीं है। इससे निर्माण किए गए भवन को तत्काल हटाया जाए।

सोमवार शाम करीब 6:30 बजे तक छांगुर की कोठी पर पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने गेट पर बेदखली की नोटिस चस्पा किया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि बेदखली के नोटिस के बाद मधपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तहसीलदार ने बताया कि सात दिनों में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण को गिरवाएगा।

प्रशासन की कार्रवाई के बाद छांगुर की आलीशन कोठी में रह रहे लोगों ने आक्रोश जताया। छांगुर की बहू साबिरा पहली बार बाहर आई और प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई से बच्चे डरे हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत है।

प्रदेश में गैर-मुस्लिम लड़कियों को बहला फुसलाकर कराए जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ सिख व सिंधी समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस तरह का कुत्सित प्रयास करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने धर्मांतरण की साजिश रचने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

छांगुर बाबा की करीबी नीतू नवीन रोहरा के यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के नेटवर्क को एटीएस खंगाल रही है। दरअसल, सातवीं कक्षा पास नीतू ने 2014 से 2019 तक 19 बार यूएई की यात्रा की, जिसकी वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इसी तरह नवीन घनश्याम रोहरा ने भी 2016 से 2020 के बीच 19 बार यूएई की यात्रा की। पति-पत्नी होने के बावजूद दोनों केवल 8 अप्रैल, 2017 को एक बार साथ में गए थे, लेकिन वापसी अलग-अलग की थी। सूत्रों की मानें तो छांगुर बाबा के गिरोह का नेटवर्क यूएई में भी है।

नवीन घनश्याम रोहरा, नीतू नवीन रोहरा और समाले नवीन रोहरा का धर्मांतरण 16 नवंबर, 2015 को दुबई के अल फारुख उमर बिन कताब सेंटर में हुआ था।  इसे दुबई सरकार ने प्रमाणित भी किया था। हालांकि उनके पासपोर्ट की जांच में दुबई की यात्रा करने की पुष्टि नहीं हुई, जिससे आशंका जताई जा रही है कि छांगुर बाबा के गिरोह के गुर्गों ने अलग नाम से भी पासपोर्ट बनवाए हुए हैं।अधिकारियों को शक है कि गिरोह खाड़ी देशों के संगठनों के इशारे पर धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था। उसका नेटवर्क यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में फैला होने के प्रमाण भी मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *