गाजियाबाद : अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाने वाले इंजीनियर दंपती के रिश्ते की डोर मात्र 17 दिनों में ही टूट गई। हनीमून पर कश्मीर गई युवती ने पति से पूछा कि क्या उसे वह पसंद नहीं है। जिस पर पति ने जवाब दिया कि वह उसका प्यार नहीं है, वह आठ वर्षों से एक महिला मित्र के संपर्क में है। वह केवल उसे ही प्यार करता है और पत्नी के लिए कोई फीलिंग नहीं है। ऐसे में मात्र 17 दिनों में दोनों ने अलग-अलग होने का फैसला कर लिया। युवती ने पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
कविनगर क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उनकी शादी शास्त्रीनगर क्षेत्र के युवक से 12 नवंबर 2024 को हुई थी। युवती और युवती दोनों इंजीनियर हैं और अलग-अलग कंपनी में जॉब करते हैं। 14 नंवबर को युवती को युवक के पैतृक गांव जनपद बुलंदशहर ले जाया गया। जहां से लौटकर दोनों 16 नवंबर को वह कश्मीर में हनीमून के लिए निकले। हनीमून पर खर्च के लिए युवक ने पैसे नहीं दिए और न ही सामान खरीदा। महिला का आरोप है कि वह 70 हजार रुपये अपने भाई से लेकर पति के साथ हनीमून पर गई। हनीमून पर पति नाखुश दिखा और पत्नी से अलग-थलग समय व्यतीत करने लगा।
ऐसे में महिला ने पति से पूछ लिया कि क्या वह उसे पसंद नहीं करते। महिला का आरोप है कि पति ने बताया कि वह आठ वर्षों से एक महिला मित्र के संपर्क में है, वो उसका प्यार नहीं है। ऐसे में दोनों की भलाई इसी में है कि वह अलग-अलग हो जाएं। लौटकर पत्नी परिजनों से अपना दुख साझा किया।
परिजनों ने लंबी जिंदगी का हवाला देकर साथ रहने का दबाव बनाया। आरोप है कि ससुर और सास कम दहेज का ताना मारने लगे। परिजनों ने विरोध जताया तो मारपीट पर उतारू हो गए। 29 नवंबर को युवती परिजनों के साथ घर लौट आई। काफी दिनों तक महिला ने पति के फोन और मेसेज का इंतजार किया लेकिन जवाब नहीं मिलने पर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने हनीमून के दौरान पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण करने, ससुर पर अश्लील हरकत करने और ननद और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर तहरीर दी। परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों पक्षों को बुलाया गया और छह तारीखों में टूटते रिश्ते को जोड़ने का भरसक प्रयास किया गया।
हालांकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से अलग होने पर ही रजामंदी जताई। जिसके बाद महिला की तहरीर पर पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एडीसीपी अपराध पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच के बाद ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।