लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ के दुबग्गा इलाके में बाइक से युवक के साथ जा रही युवती का दो युवकों ने बुर्का उठाकर देखने की कोशिश की। बाइक सवार युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपी अभद्रता करने लगे। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस बीच वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगोंं को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी जेहटा शिव सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर में यह घटना हुई थी। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान हाता रहीम बासित निवासी हयात और काजी गढ़ी काकोरी निवासी एजाज के रूप में हुई। शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि युवक-युवती कहीं जा रहे थे। इसी बीच पीछे से दो युवक बाइक से पहुंचे और आईआईएम रोड पर कूड़ा चौराहे के पास दोनों को रोक लिया। आरोपियों ने बाइक से उतरते ही युवती का बुर्का उतारकर उसे देखने की कोशिश की। विरोध पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। हंगामा बढ़ता देख युवती ऑटो में बैठकर चली गई।
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे। चौकी प्रभारी का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें शक था कि बुर्के में उनके परिवार की कोई महिला है। इस बात की पुष्टि के लिए दोनों युवती का बुर्का उतारने की कोशिश कर रहे थे।