यूपी : आगरा में दो महिलाओं ने खुद को बताया किशोरी की मां, DNA टेस्ट से खुलेगा रहस्य

Yupi-Mother-Daughter

आगरा : उत्तर प्रदेश के पिनाहट थाना क्षेत्र से एक अनोखा और होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। यहां के किशोरी के लिए दो महिलाएं थाने पहुंची और उसकी मां होने का दावा किया। इससे पुलिस के भी होश उड़ गए। अब इसमें से कौन-सी महिला बच्ची की असली मां है जानने के लिए डीएनए टेस्ट करवाए जाने की बात सामने आई है।

दो महिलाओं ने किशोरी की मां होने का दावा : पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिनाहट थाना क्षेत्र में दो महिलाएं थाने पहुंची और एक किशोरी की मां होने का दावा किया। दोनों ने किशोरी को अपनी बेटी बताया। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। इससे पता लग जाएगा कि कौन बच्ची की मां है और कौन नहीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने दावा किया है यह किशोरी उसकी बेटी है जिसे सात साल पहले सांप ने काटा था और उसकी मौत हो गई थी। मृत्यु के बाद महिला के परिवार ने बच्ची को नदी में बहा दिया था। महिला का कहना है कि बच्ची चमत्कारिक रूप से वापस लौट आई है। वहीं दूसरी महिला का कहना है कि बच्ची बचपन से ही उसके साथ रह रही है और वह उसकी असली मां है। दोनों के बीच बच्ची को लेकर बहस बढ़ते देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को समझा कर घर भेज दिया।

बच्ची को बाल कल्याण समिति के निगरानी में भेजा गया : जानकारी के लिए बता दें कि जब तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब बच्ची को किसी भी भावनात्मक दबाव से बचाने के लिए पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति की निगरानी में रखने का निर्णय लिया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, और लोग इस अनोखे घटनाक्रम को लेकर विभिन्न बातें कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *