पटना : बिहार में सिवान की मिंता देवी अचानक चर्चा में आ गई, क्यों कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मिंता देवी की तस्वीर लगी टीशर्ट पहनकर दिल्ली में प्रदर्शन करते दिखी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मिंता देवी को फर्जी वोटर करार देते हुए चुनाव आयोग के द्वारा किये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर जमकर हंगामा किया। अब जब इस बात की जानकारी मिंता देवी तक पहुंची तो वह भड़क गई। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे कौन हैं? उन्हें मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार किसने दिया?
मिंता देवी से पूछने पर वह भड़कते हुए बोली कि मुझे इसके बारे में दो चार दिन पहले पता चला। वह ( सांसद प्रियंका गांधी) मेरी कौन हैं? प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे कौन हैं? उन्हें मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार किसने दिया? मिंता देवी से यह पूछने पर कि आपको किसी प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से कोई कॉल भी आया? तो मिंता देवी ने कहा कि मुझे किसी का फोन नहीं आया…वे मेरी उम्र से अधिक मेरे शुभचिंतक क्यों बन रहे हैं? मिंता देवी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।
मिंता देवी भड़कते हुए बोली कि जिन्होंने भी यह डिटेल्स डाला है, क्या उन्होंने उस समय अपनी आंखें बंद कर ली थी? अगर सरकार की नज़र में मैं 124 साल की हूँ, तो सरकार मुझे वृद्धावस्था पेंशन क्यों नहीं दे रही है? मिंता देवी का कहना है कि 124 वर्ष के उम्र वालों को जो सरकार की योजनायें मिलनी चाहिए वह सरकार मुझे उस योजनाओं का लाभ दे या फिर वोटर आई कार्ड में मेरा डिटेल्स सही किए जाएं।
वहीं सिवान के उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद ने कहा कि मिंता देवी ने ही प्रपत्र छह के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने को ऑनलाइन आवेदन में जन्मतिथि में वर्ष 1900 अंकित किया था। इस त्रुटि पर बीएलओ का ध्यान गया तो उन्होंने मिंता देवी से संपर्क कर सुधार के लिए दस अगस्त को आवेदन कराया है। इधर, राजनीतिक बयानों के बीच मिंता देवी ने कहा कि वह घरेलू महिला हैं और उन्हें इस तरह मोहरा बनाए जाने पर दुख है। उन्होंने कहा कि केवल इतना अनुरोध है कि मेरा वोटर आईडी सही कर दिया जाए। इस चूक के चलते पूरा परिवार तनाव में है। बताया कि वह सिवान की मूल निवासी हैं, वर्तमान में छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में रह रही हैं।
वोटर लिस्ट में 1900 में बताया गया जन्म : 35 साल की मिंता देवी की उम्र वोटर कार्ड में 124 साल बताने पर वो और उनका परिवार परेशान हैं। दरअसल, मिंता देवी की डेट ऑफ बर्थ 1990 है, जबकि वोटर लिस्ट में ये 1900 बताया गया है, और इस तरह वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 124 साल बताई गई है। मिंता देवी का नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा है। दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 94 मे 526 वें नंबर पर उनका नाम है। साथ ही मकान संख्या की जगह पति का नाम लिखा गया है।
चुनाव आयोग ने क्या कहा? : पूरे मामले पर चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में यह जानकारी दी गई है कि उक्त गलती को लेकर मिंता देवी से संपर्क किया गया है। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भरा था। अशुद्धि की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया है और उनकी तरफ से आवेदन ले लिया गया है। वहीं मिंता देवी के ससुर तेज बहादुर सिंह ने कहा, ‘ये सरासर BLO की गलती है।’