दिल्ली : राजेश ने सीएम के स्टाफ से ही लिया था सरकारी आवास का पता, फिर बनाया हमले का प्लान

delhi-cm-rekha-gupta

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जनसुनवाई के दौरान राजेश खिमजी द्वारा हमला करने के मामले की जांच शुरू हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में राजेश खिमजी सीएम के आवास की रेकी करता दिखाई दे रहा है. आरोपी राजेश खिमजी कल सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच रेखा गुप्ता के शालीमार बाग वाले घर गया था.

शालीमार बाग वाले घर पर जब आरोपी पहुंचा तो सीएम के निजी आवास पर मौजूद स्टाफ ने एक पर्ची पर सीएम के सरकारी आवास का पता और जनसुनवाई का समय लिख कर दिया था. शालीमार बाग वाले निजी आवास से आरोपी सिविल लाइंस वाले गुजराती समाज भवन वापस आ गया. फिर बुधवार को आरोपी राजेश खिमजी सुबह 8 बजे के करीब सीएम के सरकारी आवास पर पहुंचा था.

सीसीटीवी कैमरे का एक फुटेज सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर राजेश खिमजी – जिस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने का आरोप है – 19 अगस्त को जनसुनवाई कार्यक्रम में हुई घटना से एक दिन पहले, उनके शालीमार बाग स्थित आवास की रेकी करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह फुटेज मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया गया है.

दिल्ली भाजपा के सूत्रों ने बताया कि हमलावर ने जनसुनवाई के दौरान पहले रेखा गुप्ता को कुछ कागज दिए और फिर कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया. आरोपी राजेश (41) गुजरात के राजकोट शहर में कोठारिया रोड स्थित गोकुल पार्क में अपनी पत्नी, बेटे और माता-पिता के साथ रहता था.

आरोपी ने सीएम आवास की रेकी की थी : रिपोर्टों के अनुसार, उस व्यक्ति ने जेल में बंद अपने एक रिश्तेदार की रिहाई की गुहार लेकर जनसुनवाई में संपर्क किया था. घटना के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के लिए सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हमले के बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त, मुख्य सचिव और मंत्री प्रवेश साहिब सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी सीएम गुप्ता के आवास पर पहुंचे.

दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पहले दावा किया था कि रेखा गुप्ता हमले के आरोपी ने पिछले 24 घंटों से उनके आवास की रेकी की थी और उनसे मिलने की योजना बना रहा था.

उन्होंने आगे बताया कि आरोपी रेकी के लिए रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास पर पहुंचा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनके आवास के पास रात बिताई और जनसभा के दौरान उन पर हमला किया.

सिविल लाइंस इलाके में ही बिताई थी रात : वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “अब पता चला है कि वह व्यक्ति मुख्यमंत्री से मिलने का रास्ता ढूंढने के लिए 24 घंटे से रेकी कर रहा था. उसने शालीमार बाग स्थित सीएम रेखा गुप्ता के घर तक की रेकी की थी. कल उसने पास के सिविल लाइंस इलाके में रात बिताई और आज सुबह जब वह आया तो उसके पास कोई कागज नहीं था. ऐसा कोई मामला नहीं था और उसने मिलते ही हमला कर दिया.”

दूसरी ओर, आरोपी की मां ने दावा किया कि उसका बेटा किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है और वह आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध करने दिल्ली गया था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए जाने के बाद, राजकोट पुलिस उसके घर पहुंची और उसकी मां भानुबेन सकारिया से पूछताछ की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *