केरल : CM विजयन और स्टालिन हिंदुओं से माफी मांगे…नहीं तो अयप्पा संगम में एंट्री नहीं, बीजेपी की चेतावनी 

CM-Kerala-Tamilnadu-BJP-Opposes

तिरुवनंतपुरम : भाजपा केरल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को साफ कहा कि अगर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन हिंदुओं से माफी नहीं मांगते, तो उन्हें ग्लोबल अयप्पा संगम में शामिल होने नहीं दिया जाएगा।

हिंदुओं और सबरीमाला परंपराओं के अपमान का आरोप : राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि विजयन, स्टालिन और उनके बेटे उदय निधि ने कई बार हिंदू धर्म और अयप्पा भक्तों का अपमान किया है। भाजपा ने पिनराई विजयन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भक्तों को जेल भेजा, उन पर केस दर्ज किए और पुलिस हिंसा कराई। वहीं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और उनके बेटे व डिप्टी सीएम उदयनिधि पर आरोप है कि उन्होंने हिंदू धर्म को वायरस बताकर अपमानित किया।

चुनाव से पहले ड्रामा- भाजपा का दावा : भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले अयप्पा संगम आयोजित करना केवल राजनीतिक ड्रामा और लोगों को धोखा देने की रणनीति है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा हर हिंदू की यादों में गहराई से दर्ज है और न तो भुलाया जाएगा, न माफ किया जाएगा। बता दें कि ग्लोबल अयप्पा संगम 20 सितंबर को पंपा (जिला पथनमथिट्टा, केरल) में होना है। इस आयोजन को त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड और केरल सरकार मिलकर कर रहे हैं। हाल ही में देवस्वम मंत्री वी.एन. वासवन ने चेन्नई जाकर स्टालिन को औपचारिक निमंत्रण दिया था।

‘पहले माफी मांगे, फिर राजनीति करें’ : राजीव चंद्रशेखर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘पिनराई विजयन सभी केस वापस लें और भक्तों से माफी मांगें।’ ‘स्टालिन और उदयनिधि हिंदुओं से माफी मांगें और क्षमा याचना करें।’ ‘बिना माफी के कार्यक्रम में आने की कोशिश की गई तो भाजपा कार्यकर्ता विरोध करेंगे।’

भाजपा की चेतावनी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने सख्त लहजे में कहा, ‘भाजपा किसी को भी हिंदू आस्था का अपमान करने की अनुमति नहीं देगी। अगर माफी नहीं मांगी गई तो हम सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *