‘केजीएफ’ फेम एक्टर की मौत, 55 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

kgf-actor-dinesh-passed-away

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में शुमार दिनेश मंगलुरु अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उनका निधन हो गया है. खबर है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं अचानक उनके निधन की खबर सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

सोमवार 25 अगस्त की सुबह दिनेश मंगलुरु ने कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुरा स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. उनके निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. दिनेश मंगलुरु ने कन्नड़ सिनेमा में अपनी पहचान सपोर्टिंग आर्टिस्ट के तौर पर बनाई थी.

KGF में निभाया था डॉन का रोल : सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF: Chapter 1’ में उन्होंने शेट्टी का रोल प्ले किया, जो एक डॉन होता है. उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी और उनका किरदार फिल्म के सबसे प्रभावशाली खलनायकों में से एक बन गया था.

बीमारी से जूझ रहे थे अभिनेता : दिनेश मंगलुरु की मौत के पीछे का आधिकारिक कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार वो पिछले एक साल से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पहले ब्रेन हेमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए थे. दिनेश अपने पीछे अपनी पत्नी भारती और दो बेटों, पवन और सज्जन को छोड़ गए हैं. उनके अचानक निधन से उनके परिवार, दोस्तों और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है.

बेंगलुरु में होगा अंतिम संस्कार : परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अभिनेता का पार्थिव शरीर आज बेंगलुरु ले जाया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार की सुबह 8 बजे से उनके बेंगलुरु के लगरारे स्थित आवास पर रखा जाएगा, ताकि प्रशंसक, दोस्त और सहकर्मी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें. अंतिम संस्कार मंगलवार को बेंगलुरु के सुमनहल्ली श्मशान घाट में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *