खरखौदा : कपड़ों को लेकर अपनी बहन से झगड़ा कर घर छोड़ना किशोरी को महंगा पड़ गया। बिहार के बरौनी रेलवे स्टेशन पर युवक मोहम्मद संजर आलम ने किशोरी को उसके मौसी के घर कोलकाता छोड़ने की बात कहकर खरखौदा के फिरोजपुर बांगर लेकर आया और दुष्कर्म किया।
बिहार की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी का कपड़ों को लेकर बहन के साथ झगड़ा हो गया। इस पर उसने अपना बैग उठाया और घर छोड़ दिया। जब वह बिहार के बरौनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसे बिहार के जिला पूर्णिया के गांव संझेली का मोहम्मद संजर आलम मिला। उसने किशोरी से कहा कि वह उसे उसकी मौसी के घर कोलकाता छोड़ देगा। किशोरी ने उस पर विश्वास कर लिया और उसके साथ ट्रेन में बैठकर दिल्ली आ गई। आरोपी उसे कोलकाता लेकर जाने के बजाय 16 अगस्त को खरखौदा के फिरोजपुर बांगर लेकर आ गया।
यहां पर उसने एक मकान मालिक से किशोरी को अपनी पत्नी बताकर कमरा किराये पर रहने के लिए ले लिया। किशोरी का आरोप है कि संजर आमल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 17 अगस्त को वह उसे लेकर दिल्ली गया। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किशोरी सहित आरोपी को रेलवे पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो घटना से पर्दा उठा। पुलिस ने किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया और उसके बयान दर्ज करवाए। जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे खरखौदा थाने भेजकर पॉक्सो सहित अन्य धाराएं लगाईं। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।