दिल्ली : मेट्रो में लड़के ने सुरक्षाकर्मियों संग की बदतमीजी, करोल बाग स्टेशन पहुंचते ही हो गई धुनाई

dELHI-Metro

नई दिल्ली : हर दिन सोशल मीडिया पर अनगिनत वीडियो पोस्ट होते हैं और उसमें से कुछ वायरल भी होते हैं। आप भी देखते ही होंगे। आप अगर हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ समय बिताते हैं तो फिर आपने यह नोटिस किया होगा कि हर कुछ दिनों में मेट्रो का कोई न कोई वीडियो जरूर वायरल हो जाता है। अकसर वायरल होने वाले वीडियो में लड़ाई और लोगों का दुर्व्यवहार ही देखने को मिलता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का मेट्रो के सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस करते और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहा है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

सोशल मीडिया पर अभी दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। उसमें मेट्रो के एक डिब्बे के अंदर एक लड़का सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पहले वीडियो में दिखता है कि वो लड़का सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। वो उसे बाहर चलने के लिए बोल रहे हैं तो नहीं मान रहा है। वहीं यात्री उसे देख रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी उसे डब्बे से बाहर धकेलते हुए ले जाते हैं और वो उस लड़के को मारते हुए भी नजर आ रहे हैं। लोग भी उसे मारने के लिए कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में काफी गाली-गलौज भी सुनाई दे रही है।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर कई सारे अकाउंट से पोस्ट किया गया है। हमने वीडियो को @MeghUpdates अकाउंट से लिया है, जो आपने देखा। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नशे में धुत व्यक्ति ने CISF जवानों को लगातार गालियां दीं, अधिकारी काफी देर तक शांत रहे, लेकिन करोल बाग स्टेशन पर कार्रवाई करनी पड़ी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद बहुत सारे लोगों ने CISF की तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *