बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्कूल तक छोड़ने और लाने की जिम्मेदारी निभाने वाले ई रिक्शा चालक ने कक्षा 3 में पढ़ने वाली बालिका के साथ छेड़खानी की। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी दो ई-रिक्शा चालकों गिरफ्तार किया है। बिजनौर शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया उसकी 9 साल की बेटी शहर के एक स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती है।
जिसे स्कूल लाने और ले जाने के लिए के ई-रिक्शा चालक माजिद उर्फ भूरा निवासी मिर्दगान को लगाया गया था। माजिद बालिका को दूसरे चालक नसीम की ई-रिक्शा मे बैठा देता है। जिसने चाकलेट का लालच देकर छात्रा के साथ छेड़खानी की। घर पहुंचने पर बालिका ने बैड टच के बारे में मम्मी पापा को बताया।