बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में एक दुखद घटना घटी. यहां एक शख्स को सांप ने काट लिया और उसकी जान चली गई. मृतक की पहचान मंजू प्रकाश के रूप में की गई है. मंजू प्रकाश की उम्र 41 साल थी. घटना बेंगलुरु जिले के अनेकल तालुक के बन्नेरघट्टा के रंगनाथ लेआउट में हुई. मंजू प्रकाश को सांप ने पैर में काटा, लेकिन मंजू प्रकाश को सांप के काटने का पता नहीं चल सका.
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक दुर्घटना में मंजू प्रकाश की एक पैर की संवेदना चली गई थी. इसका मतलब ये है कि उनको एक पैर में स्पर्श या दर्द महसूस नहीं होता था. सांप ने उनको उसी पैर में काटा जिसकी संवेदना जा चुकी थी. ऐसे में उन्हें सांप के काटने का पता ही नहीं चला. मंजू प्रकाश 30 अगस्त की सुबह घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने अपनी रोजमर्रा की क्रॉक्स चप्पलें घर के आंगन में रखी थीं.
मंजू प्रकाश की चप्पल में एक सांप बिना किसी की नजर में आए घुसकर बैठ गया. फिर मंजू बिना चपल्लों को देखे उसे पहनकर बाहर चले गए. इसी दौरान उनको सांप ने पैर में काट लिया. मंजू को सांप के काटने का पता नहीं सका. कुछ देर बाद, वे घर लौटकर आए. फिर कमरे में बिस्तर पर जाकर लेट गए. इधर सांप का का जहर उनके शरीर में प्रवेश कर गया.
इसके बाद सोते-सोते मंजू प्रकाश की मौत हो गई. जब एक पड़ोसी की नजर चप्पल पर पड़ी, तो उसके अंदर वो सांप देखकर चौंक गया. फिर उसने तुरंत मंजू के परिवार को सूचित किया, लेकिन तब तक मंजू प्रकाश की तबियत बिगड़ चुकी थी. जब तक परिवार उनके पास पहुंचा, मंजू की मौत हो चुकी थी. बरसात के मौसम में अक्सर जूते-चप्पल पहनते समय सावधानी रखनी चाहिए.
ऐसा इसलिए क्योंकि बरसात के मौसम में बहुत बार सांप घर में घुस जाते हैं. फिर गर्म जगहों पर आकर छिप जाते हैं. कई बार सांप जूते-चप्पलों में घुसकर बैठ जाते हैं.