बिहार : दरभंगा में राहुल गांधी के मंच से PM मोदी को मां की गाली, अलग-अलग जिलों में शिकायत दर्ज

Bihar-Rahul-Galibaaj-Leader

दरभंगा : बिहार में वोट अधिकार यात्रा से बिहार की सत्ता बदलने निकले राहुल गांधी मुश्किल में फंस गए हैं। दरभंगा में कांग्रेस नेता के पीएम मोदी की मां को गाली देने पर बीजेपी नेताओं में जबरदस्त गुस्सा है। बीजेपी नेताओं ने बिहार के अलग-अलग जिलों में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, आज बीजेपी कार्यकर्ता पटना में कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च निकालेंगे। बीजेपी की मांग है कि राहुल गांधी माफी मांगें।

क्या है पूरा मामला? : दरअसल, राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। बुधवार को उनकी यात्रा दरभंगा में थी। दरभंगा के जाले विधानसभा के रहने वाले नौशाद ने राहुल गांधी के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया था। वह इस सीट से टिकट का भी दावेदार है। हालांकि, यहां से मौजूदा विधायक बीजेपी के जिवेश मिश्रा हैं। नौशाद के कार्यक्रम में पीएम मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल हुआ और अब उसने सफाई देते हुए माफी मांगी है। हालांकि बीजेपी ने कहा है कि पीएम मोदी को गाली के लिए राहुल को माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी ने कहा कि देश पीएम मोदी के लिए इस तरह की भाषा देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

अमित शाह ने क्या कहा? : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है। उनको ये बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 साल से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है। यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया।

माफी मांगने की बजाय PM को वोट चोर कह रहे राहुल : दरभंगा में पीएम मोदी को अपशब्द कहने के खिलाफ अब बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है। वहीं, राहुल गांधी पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर माफी मांगने के बजाय प्रधानमंत्री को बार-बार वोट चोर कह रहे हैं। पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर सियासत के बीच आज राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार के सीवान में होगी जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और CPIM महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *