बिहार : दिव्यांग मनीषा से सोशल मीडिया पर प्यार, मंदिर में रचाई शादी; 10 दिनों बाद पैसा लूट पति हुआ फरार

Bihar-Viral-Girl-Fraud

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज की दिव्यांग मनीषा कुमारी सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर पैसे कमाती हैं। उन्होंने जिस शख्स पर भरोसा कर शादी की उसी से उन्हें धोखा मिला। दरअसल, मनीषा कुमारी को उनके पति ने धोखा दे दिया। शादी के महज 10 दिनों बाद ही उसका पति अक्षय चौरसिया लाखों रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। मनीषा ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है और न्याय की गुहार लगा रही हैं।

कुसुम कुमारी उर्फ मनीषा कुमारी गोपालगंज जिले के पुरैना पथरा की रहने वाली हैं। मनीषा दिव्यांग हैं और एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के बाद उनके वीडियो रातोंरात वायरल हो गए, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई होने लगी और वे अपने परिवार का भरण-पोषण करने लगीं।

सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई : इसी दौरान सोशल मीडिया पर मनीषा का परिचय एक युवक से हुआ। दोनों में प्यार हुआ और सोशल मीडिया पर ही उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया। कुछ दिनों बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और फिर कोर्ट मैरिज भी की। हालांकि, शादी के सिर्फ 10 दिनों बाद ही मनीषा के पति अक्षय चौरसिया ने उनके ही घर में उन्हें बाहर से बंद कर दिया। वह मनीषा का मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से कमाए हुए सारे पैसे लेकर फरार हो गया।

घटना के बाद थाने पहुंचीं मनीषा : इस घटना के बाद मनीषा ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं होने की वजह से वह पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश दीक्षित से मिलने पहुंचीं और अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी अवधेश दीक्षित ने मनीषा को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *