VIDEO : धनबाद माले कार्यालय में नेता और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट, वाहन क्षतिग्रस्त

DHn-Temple-RoAD

धनबाद : झारखंड के धनबाद में भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ताओं ने विधि-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाते हुए घनी आबादी वाले इलाके में जमकर मारपीट किया। जिससे इलाके में घंटों तक भय और दहशत का माहौल बना रहा। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते दिखे।

शहर के पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित भाकपा माले के कार्यालय में शनिवार की शाम जमकर विवाद हुआ। भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ता आपस में उलझ गये। देखते ही देखते पार्टी समर्थकों में धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। विवाद इतना बढ़ गया कि हंगामा कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गयी। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से बाहर निकल कर पत्थरबाजी शुरू कर दी। लगभग एक घंटे तक झड़प होती रही।

जानकारी के अनुसार कुजामा क्षेत्र में लोडिंग को लेकर चल रहे विवाद को निबटाने के लिए शनिवार को भाकपा माले के सचिव बिंदा पासवान की अध्यक्षता में पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित कार्यालय में बैठक आहूत गयी थी। इसमें कुजामा से प्रयेश कुमार पासवान अपने भाई कुंदन पासवान समेत 20 से 25 की संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। इसमें किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद कुजामा से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले सचिव बिंदा पासवान के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। अन्य कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया।

इसके बाद दोनों पक्ष के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में भाकपा माले के सचिव बिंदा पासवान समेत कुजामा से आये कार्यकर्ताओं को भी चोट आयी है। कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले के सचिव बिंदा पासवान का वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के बाद एक पक्ष के कुजामा निवासी प्रयेश कुमार पासवान ने उनके और भाई कुंदन पासवान के साथ शशि पासवान, विक्की पासवान, रजत पासवान, बिंदा पासवान, राजेंद्र पासवान, सपन पासवान, राजेंद्र पासवान समेत अन्य द्वारा मारपीट कर घायल करने की शिकायत बैंकमोड़ थाने में दर्ज करायी है।

वहीं दूसरे पक्ष से बेलगड़िया निवासी राजेश बिरूआ ने सुरेंद्र पासवान, कुंदन पासवान, विक्की पासवान, बच्चन बाउरी, विशाल गुप्ता, विजेंद्र पासवान पर मारपीट करने व वाहन क्षतिग्रस्त करने की शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *