गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा इलाके में एक मदरसे के अंदर 14 साल की एक लड़की का शव फंदे से लटका हुआ मिला। यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार की सुबह सामने आई। लड़की के परिवार ने मदरसे के मौलवी पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है और दावा किया है कि इसी वजह से लड़की ने अपनी जान दे दी। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे मदरसे के मौलवी 60 साल के अब्दुल रज्जाक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है’ : महागामा के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि लड़की ने अपने दुपट्टे का इस्तेमाल कर कमरे की छत से फंदा लगाया था। हालांकि, SDPO ने कहा, ‘हम परिवार के आरोपों पर नहीं जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे यह पता चलेगा कि यह आत्महत्या थी या कुछ और।’
‘लड़की के गालों पर चोट के निशान थे’ : लड़की के मामा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘लड़की के गालों पर चोट के निशान थे। उसका शव कमरे से हटाकर दूसरी जगह क्यों रखा गया? हमें शक है कि मौलवी ने उसका यौन शोषण किया, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि मौलवी के खिलाफ पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। परिवार ने अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होगी।
‘यह बहुत ही दुखद और गंभीर मामला है’ : स्थानीय कांग्रेस विधायक और मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने इस घटना पर दुख जताया और कहा, ‘यह बहुत ही दुखद और गंभीर मामला है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’ पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।