बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बन्नेरघट्टा रिजर्व फॉरेस्ट के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर मंजू प्रकाश (उम्र 41 वर्ष) की उस समय मौत हो गई जब घर के बाहर छोड़े गए क्रॉक्स चप्पल में छुपे सांप ने उन्हें काट लिया। मंजू प्रकाश पिछले कई दिनों से घर से ही काम कर रहे थे और एक सप्ताह की छुट्टी पर थे।
चप्पल में सांप का अंदाजा नहीं था : रविवार की दोपहर के समय मंजू प्रकाश जूस पीने के लिए अपने घर से निकले और घर के बाहर रखी चप्पलें पहन लीं। कुछ देर बाद मंजू प्रकाश घर आ गए उन्होंने मां के लिए जूस का पैकेट दिया और फिर घर के कमरे में सोने चले गए, उन्हें बिल्कुल पता नहीं चला कि उनकी चप्पल में सांप छुपा हुआ है।
सांप के काटने का एहसास भी नहीं हुआ : परिवार वालों के मुताबिक, पहले हुए एक हादसे में उनके पैर की संवेदना चली गयी थी, जिसके कारण उन्हें सांप के काटने का एहसास भी नहीं हुआ। घर के पास निर्माण कार्य कर रहे मजदूर ने चप्पल में सांप को देखा और परिवार को जानकारी दी। जब चप्पल निकाली गई तो उसमें छुपा हुआ सांप मर चुका था।
मुंह से झाग निकल रहा था : मां ने कमरे में जाकर बेटे को उठाना चाहा, लेकिन उस समय तक मंजू प्रकाश के मुंह से झाग निकल रहा था और वे सांप के जहर के कारण दम तोड़ चुके थे। परिवार ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। अचानक हुई इस घटना से परिवार और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए।
सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें : विशेषज्ञों का कहना है कि जहरीले सांपों का अभी ब्रीडिंग टाइम है ऐसे में भोजन और गर्माहट की तलाश में सांप बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में जूते-चप्पल पहनने से पहले हमेशा ध्यानपूर्वक देखें कि उनमें कोई जीव-जन्तु तो नहीं छुपा है। यह छोटी सी सतर्कता बड़ी दुर्घटना को टाल सकती है।