नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक बार फिर से जग हंसाई हुई है, जिसमें उनके 24 साल के खिलाड़ी हैदर अली को इंग्लैंड दौरे के दौरान ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया है। हैदर अली हाल में ही इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा थे जिसे वहां पर 3 अनौपचारिक वनडे और 2 तीन दिवसीय मैच खेलने थे।
हैदर अली से पूछताछ जारी : पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने उन्हें अभी हिरासत में नहीं लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले में पीसीबी की तरफ से भी बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि यह घटना पाकिस्तान शाहीन के हाल में इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई थी, जो 4 अगस्त को खत्म हुआ था। PCB ने पुष्टि की है कि वह हैदर को इस पूरी जांच के दौरान उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर तरह की कानूनी सहायता दे रहा है। हम इंग्लैंड की कानूनी प्रक्रियाओं का पूरा सम्मान करते हैं।
पीसीबी ने हैदर अली को अस्थायी रूप से किया निलंबित : हैदर अली को लेकर सामने आई इस खबर के बाद पीसीबी ने अपने खिलाड़ी को जांच का फैसला आने के तक अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। वहीं अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर किस घटना के चलते हैदर अली से ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने पूछताछ की है। वहीं हैदर अली को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 वनडे और 35 टी20 मैच खेले हैं।
हैदर अली ने 35 टी20 मैचों में जहां 17.41 के औसत से 505 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है। इसके अलावा वनडे में वह 21 के औसत से दो मुकाबलों में 42 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। वहीं पाकिस्तान शाहीन के इंग्लैंड दौरे पर खेले गए सभी 5 मुकाबलों में हैदर अली प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, जिसमें तीन अनौपचारिक वनडे मैचों में उन्होंने 141 रन बनाए थे, जबकि 2 तीन दिवसीय मुकाबलों में सिर्फ 18 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।