पुणे : महाराष्ट्र में तेज बारिश की वजह से खुले लॉन में हो रही हिंदू जोड़े की शादी की सारी तैयारियां तब बिगड़ गईं, जब अचानक से बारिश आ गई. ऐसे में पास में ही रिसेप्शन कर रहे एक मुस्लिम परिवार ने इंसानियत और सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए अपना स्टेज और जगह उस जोड़े को दे दी. संस्कृती कवाडे और नरेंद्र गलांडे ने उसी मंच पर जयमाला पहनाकर शादी रचाई.
पुणे के वानवडी इलाके में एक हिंदू जोड़े संस्कृती कवाडे और नरेंद्र गलांडे की शादी शाम 7 बजे के करीब एक खुले लॉन में होनी थी, लेकिन ऐन मौके पर तेज बारिश आ गई, जिसकी वजह से पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. लेकिन पास ही एक मुस्लिम परिवार का रिसेप्शन नजदीकी हॉल में चल रहा था. ऐसे में, हिंदू परिवार के कुछ बुजुर्गों ने मुस्लिम परिवार से बात की कि कुछ देर के लिए वो उनका स्टेज मांग लिया. वहीं, बिना किसी हिचकिचाहट के मुस्लिम परिवार ने अपना स्टेज करीब एक घंटे के लिए गलांडे परिवार को दे दिया.
एक टेबल पर दोनों समुदाय के लोगों ने खाना खाया : दुल्हन के रिश्तेदार शांताराम कवाडे ने बताया कि दोनों कम्युनिटी के मदद से शादी की रस्में पूरी हुईं. मंगलाष्टक और पारंपरिक विधियों के साथ विवाह खत्म हुआ. खास बात यह है कि इस शादी के बाद दोनों समुदायों के लोगों ने एक ही टेबल पर मिलकर खाना खाया, जो आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल बन गई.
ऐतिहासिक पल : जिस वक्त समाज में अक्सर धर्म को लेकर तनाव की खबरें आती हैं, ऐसी मिसाल लोगों को एक साथ रहने की राह दिखाती हैं. बारिश ने भले ही हिंदू जोड़े की शादी में खलल डालने की कोशिश की, लेकिन इसी बारिश की वजह एक ऐतिहासिक मिसाल भी पेश की गई. पुणे में इस घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चाएं हो रही हैं.