बेलगावी : कर्नाटक का बेलगावी जिला एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. बीते दिन इस जिले के एक स्कूल में मुस्लिम हेडमास्टर को हटाने के लिए पानी में जहर मिला दिया गया था. अब यहां पर मस्जिद के अंदर 5 साल की बच्ची से रेप करने के आरोप में एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है. 2023 में हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसको आधार बनाकर पुलिस ने गिरफ्तारी की है. जिस समय ये वारदात हुई आरोपी घर से गुस्सा होकर मस्जिद पहुंचा था.
क्या है पूरा मामला : पूरा मामला साल 2023 का है. उस दिन घर में हुए झगड़े के बाद आरोपी मस्जिद गया था और इसी दौरान उसने घिनौना काम किया. उसकी इस हरकत की वजह से बच्ची सदमें में आ गई थी और काफी ज्यादा डर गई थी. इस घटना के बाद परिजनों के हाथ घिनौने काम का सीसीटीवी वीडियो भी लगा था. हालांकि उस समय परिजनों ने डर की वजह से किसी भी तरह की शिकायत नहीं दर्ज कराई थी..
डरे हुए परिजनों ने नहीं की शिकायत : हालांकि इस समय इस वारदात का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया और पीड़िता और वारदात की जगह की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने बच्ची के पिता से संपर्क किया और उनसे औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का निवेदन किया लेकिन परिजनों ने कहा कि वो खुद और अपनी बच्ची को इस मामले में शामिल नहीं करना चाहते हैं. जब बच्ची के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया तो बेलगावी जिला बाल संरक्षण इकाई ने हस्तक्षेप किया और पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने की गिरफ्तारी : इसके बाद पुलिस ने महालिंगपुर निवासी आरोपी तुफैल अहमद दादा फीर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद बेलगावी के पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर एस. गुलेड ने कहा कि आरोपी मुख्य रूप से वेल्डर और ट्रस स्ट्रक्चर लगाने का काम करता था लेकिन कई मस्जिदों में भी धर्म को लेकर उपदेश भी देता था. हालांकि जिस समय उसने बच्चे के साथ घिनौना काम किया उस समय वह घर से झगड़ा करके मस्जिद गया हुआ था.