नई दिल्ली : जीएसटी परिषद के फैसलों से पहले निवेशकों ने बाजार पर भरोसा जताया। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 409.83 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 80,567.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 666.68 अंकों के उतार-चढ़ाव के साथ 80,671.28 के उच्च स्तर और 80,004.60 के निम्न स्तर तक गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 135.45 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,715.05 पर आ गया।
रुपये में हुई नौ पैसे की बढ़त : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से 9 पैसे सुधरकर 88.06(अनंतिम) पर बंद हुआ। सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कमजोर डॉलर सूचकांक के कारण बुधवार को यह सुधार देखने को मिला। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार शुल्क चिंताओं के कारण विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली में हो रही है। इसमें कर दरों को घटाकर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल : सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे अधिक 5.90 प्रतिशत की तेजी आई। टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, इटरनल, भारतीय स्टेट बैंक और ट्रेंट के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं इंफोसिस, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, अडानी पोर्ट्स और भारती एयरटेल पिछड़ने वालों में शामिल रहे।
जीएसटी परिषद के फैसलों पर निवेशकों की नजर : जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सत्र की मिश्रित शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यह संभावित जीएसटी स्लैब युक्तिकरण से उपभोग-आधारित प्रोत्साहन की उम्मीदों से प्रेरित था। निकट भविष्य में बाजार की धारणा जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजों पर निर्भर करेगी, जिसमें उपभोग आधारित शेयरों और क्षेत्रों पर जोर रहेगा।
यूरोपीय बाजारों में दिखी तेजी : एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सकारात्मक दायरे में बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 68.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.52 प्रतिशत गिरकर 68.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,159.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। मंगलवार को सेंसेक्स 206.61 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 80,157.88 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 45.45 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 24,579.60 पर बंद हुआ।