Türkiye : बालिकेसिर में लगे भूकंप के झटके, 6.1 मापी गई तीव्रता; 12 इमारतें ढहीं, एक की मौत-कई घायल

Turkiye-Earthqwake-August

नई दिल्ली/इस्तांबुल : तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप के चलते लगभग 12 इमारतें ढह गईं। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा, कम से कम 29 लोग घायल हुए हैं।

भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में जमीन से 11 किलोमीटर नीचे रहा, जहां से लगभग 200 किलोमीटर दूर इस्तांबुल शहर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस्तांबुल की आबादी 1.6 करोड़ से ज्यादा है।

मलबे में दबे चार लोगों को बचाया गया : सिंदिरगी के मेयर सेरकन साक ने बताया कि शहर में ढही हुई एक इमारत से चार लोगों को बचा लिया गया है। बचाव दल मलबे में दबे दो अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि पास के गोलकुक गांव में भी कई घर ढह गए। गांव में एक मस्जिद की मीनार भी गिर गई। वहीं, गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में एक ढही हुई इमारत के मलबे से जिंदा निकाले जाने के कुछ ही देर बाद एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुल 16 इमारतें ढह गईं हैं, जिनमें से ज्यादातर जीर्ण-शीर्ण और अनुपयोगी थीं। उन्होंने बताया कि दो मस्जिद की मीनारें भी गिर गईं। मंत्री ने बताया कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

भूकंप के बाद कई और झटके किए गए महसूस : तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद कई और झटके महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 4.6 थी। एजेंसी के अनुसार, नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की अपील की गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र सिंदिरगी रहा, जहां एक इमारत ढह गई। गौरतलब है कि तुर्किये प्रमुख दरारों के शीर्ष पर स्थित है। इसलिए अक्सर यहां भूकंप आते रहते हैं।

2023 में भी आया था 7.8 तीव्रता का भूकंप : तुर्किये में 2023 में भी 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने काफी तबाही मचाई थी। भूकंप के चलते 53,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। भूकंप से 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में लाखों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। वहीं, पड़ोसी सीरिया के उत्तरी हिस्सों में 6,000 लोग मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *