यूपी : फर्जी दस्तावेज लेकर अग्निवीर बनने पहुंचे अभ्यर्थी, नजदीकियों की शिकायत पर धराये; 7 मामले आये सामने

UP-Agniveer-Fake-Document

वाराणसी : अग्निवीर के लिए अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज लेकर भर्ती होने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार ऐसे 7 मामले सामने आए हैं। अभ्यर्थियों के ऊपर केस चल रहा है, उसके बाद भी पुलिस विभाग की तरफ से चरित्र प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। कुछ फर्जी मार्कशीट भी जमा कर रहे हैं। इसकी जानकारी अभ्यर्थी के पड़ोसी और रिश्तेदार ही सेना के उच्च अधिकारियों को फोन और डाक के माध्यम से भेज रहे हैं।

सेना के आला अधिकारी इन सूचनाओं को एकत्रित कर इसकी जांच कराने जा रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने के संबंधित अधिकारी और अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के तहत आने वाले मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 7 से 25 नवंबर तक होगी।

अग्निवीर में फर्जी दस्तावेज के माध्यम से अभ्यर्थी भर्ती होने का प्रयास कर रहे हैं। इसी सूचना सेना को मिल चुकी है। इस तरह के मामले पहली बार सामने आ रहे हैं। जिन भी अभ्यर्थी के पास फर्जी दस्तावेज पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित विभाग से भी जवाब मांगा जाएगा। कर्नल शैलेश कुमार, निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *