VIDEO : कोर्ट मैरिज के बाद घर में नवदंपति पर डंडे-चप्पल की बौछार, पिता ने वकील को भी नहीं बख्शा

Viral-Marriage-Video-in-Love

नई दिल्ली : सपनों में कोर्ट मैरिज का रास्ता बड़ा रोमांटिक लगता है, लेकिन जब बात हकीकत की आती है, तो कभी-कभी बैंड-बाजा नहीं, बल्कि बाप का डंडा बजता है। ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक बेटे ने सोचा कि कोर्ट मैरिज कर लेने से पिता का दिल पिघल जाएगा, लेकिन पिता ने दिल पिघलाने की बजाय बेटे की पिटाई कर दी।

लड़के ने प्रेमिका के साथ चुपके से कोर्ट मैरिज कर ली : मामला कुछ यूं है कि एक नौजवान ने घरवालों की मर्जी को ठेंगा दिखाते हुए अपनी प्रेमिका के साथ चुपके से कोर्ट मैरिज कर ली और खुद को डिफेंड करने के लिए साथ में एक वकील को भी ले लिया, शायद यह सोचकर कि वकील साहब के कानूनी कागज देखकर पिता का गुस्सा शांत हो जाएगा। बेटा दुल्हन और वकील के साथ बड़े गर्व से घर पहुंचा, यह उम्मीद लेकर कि पिता भले ही थोड़ा गुस्सा करें, लेकिन आखिर में गले लगा लेंगे। लेकिन पिताजी तो मानो उनकी आंखों में आग, हाथ में डंडा, और दिल में नाफरमानी का गुस्सा भरा पड़ा था।

नवविवाहित बेटे को देखते ही गुस्से से आग बबूला हो गए पिता : वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही पिता की नजर अपने ‘नवविवाहित’ बेटे पर पड़ती है, वो बिना कुछ पूछे सीधे पिटाई पर उतर आते हैं। चांटे पड़ते हैं, घूंसे चलते हैं, और बेटा हाथ जोड़कर, पैरों में गिरकर गुहार लगाता है, “पापा, मुझे अपना लीजिए!” लेकिन पिता जी का गुस्सा ऐसा है कि मानो बेटे ने शादी नहीं, उनके अरमानों का कत्ल किया हो।

वकील साहब की भी हुई फजीहत : अब बेचारा वकील, जो शायद सोच रहा था कि उसके कानूनी कागजात किसी जादू की छड़ी की तरह काम करेंगे, वो भी बीच-बचाव करने की कोशिश करता है। लेकिन पिताजी तो मूड में थे ‘सबक सिखाने’ के। ना वकील की सुनी, ना कागज की परवाह की, सीधे स्टाम्प पेपर को फाड़कर हवा में उड़ा दिया। फिर क्या, डंडा उठाया और बेटे की ऐसी धुनाई की कि दुल्हन बेचारी सहमकर कोने में खड़ी रही। उसे शायद समझ ही नहीं आया कि ये नई जिंदगी की शुरुआत है या विदाई का ड्रामा।

वायरल वीडियो असली ड्रामा या फिर स्क्रिप्ट का कमाल? : यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो को @MrTiwaria नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, और लाइक्स की बरसात हो रही है। यूजर्स में बहस छिड़ी है—कुछ कहते हैं, “बेटे को अपनी पसंद से शादी करने का हक है,” तो कुछ का मानना है, “बिना घरवालों की रजामंदी के शादी करना आग में घी डालने जैसा है।” लेकिन मजेदार ट्विस्ट ये है कि कुछ यूजर्स ने इसे प्रैंक करार दिया है। उनका कहना है कि ये सब स्क्रिप्टेड ड्रामा है, जो सिर्फ व्यूज बटोरने के लिए बनाया गया है। सच क्या है, ये तो वही बाप-बेटा और उनका डंडा जानें।

कोर्ट मैरिज से कोर्ट केस तक? : फिलहाल तो बेटा, जो कोर्ट मैरिज के जोश में घर पहुंचा था, अब शायद कोर्ट केस की तैयारी में जुट सकता है। दुल्हन बेचारी अभी भी सोच रही होगी कि क्या ये शादी का स्वागत था या ‘स्वागत’ में पिटाई! वीडियो देखकर हंसी भी आती है और थोड़ा दुख भी होता है। आखिर प्यार की राह में इतने डंडे कौन खाना चाहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *